कुमाऊँ
सड़क हादसे में भाजपा कार्यकर्ता की मौत, साथी घायल
रुद्रपुर। रुद्रपुर-काशीपुर एनएच-74 में जाफरपुर के पास देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
जाफरपुर, ग्राम कंटोपा निवासी मुरारी पसवान (29) रात करीब सवा 10 बजे गांव के ही खानपुर पूरब के रहने वाले अमन ढाली (25) के साथ घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान वसुंधरा कालोनी के निकट आते ही पीछे से तेज गति से आए किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। दोनों घायल हो गए। किसी तरह दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मुरारी को मृत घोषित कर दिया । अमन का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।