कुमाऊँ
माँ काली से लिया आशीर्वाद, हरदा ने फिर किया नामांकन
लालकुआं। विधानसभा लालकुआं से कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलकर हरीश रावत को टिकट दिया। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपना नामांकन किया। इससे पहले वह काली मां का आशीर्वाद लेने गौलापार स्थित कालीचौड़ मंदिर पहुंचे। इस दौरान रावत के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और समर्थक भी मौजूद रहे। हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट पर दो तीन पोस्ट शेयर किए और जनता से वोट की अपील की। फेसबुक में उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखी।
हरीश रावत की पोस्ट–
हरीश रावत ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद… मैं गौलापार कालीचौड़ की काली मैया से आशीर्वाद लेकर वहां के अन्य मंदिरों में जाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण कर कांग्रेसजनों की आकांक्षाओं के साथ 2:30 बजे के आस-पास अपना #नामांकन प्रस्तुत करूँगा। मैंने अपने देव मंदिरों में आकांक्षा व्यक्त की है, प्रार्थना की है कि मुझे इतनी क्षमता देना, इतनी शक्ति देना कि मैं लालकुंआ क्षेत्र के विकास को बुलंदियों की तरफ लेकर जा सकूं। मुझे इतनी शक्ति और क्षमता देना कि मैं यहाँ के लोगों के दु:ख-सुख के साथ जुड़कर के उनके मन में अपने लिए एक भाईचारा पैदा कर सकूं, अपनापन पैदा कर सकूं। मेरे जीवन की सारी पूंजी आज लेकर मैं गौलापार, बरेली रोड, लालकुआं, चोरगलिया, बिंदुखत्ता, हल्दुचौड़, गोरापड़ाव, मोटहल्दु आदि स्थानों पर सब लोगों के सामने खड़ा हूँ। मेरे जीवनभर की अनुभवजन्य कमाई को, क्षमताजन कमाई को आप स्वीकार करें। मुझे अपने आशीर्वाद से अपनी सेवा का, अपने क्षेत्र के विकास का अवसर प्रदान करें। जय हिन्द, जय उत्तराखंड, जय उत्तराखंडियत।
हरीश रावत ने इससे पहली वाली पोस्ट में लिखा कि आज लगभग 02:30 बजे मैं, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करूँगा, कांग्रेसजनों की आज्ञा मैंने ले ली है, अब मैं लालकुआं क्षेत्र के बहनों और भाइयों की आज्ञा लेने के लिए मैदान में उतर रहा हूँ। अपने आपको भारतीय संविधान के अंतर्गत चुनाव के नियमों के साथ बांधते हुए जनता-जनार्दन के दरबार में अपनी गुहार लगाऊंगा, अपनी प्रार्थना पहुंचाऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि लालकुआं के बहन और भाई, मुझे अपना आशीर्वाद देकर कृतार्थ करेंगे। मेरे जीवन का लक्ष्य #उत्तराखंडियत के झंडे को बुलंद करना है, उत्तराखंड को एक सर्वांगीण विकास युक्त राज्य बनाना है, जहां हर व्यक्ति विकास में भागीदार हो ऐसे राज्य के रूप में इसको अग्रणीय राज्य स्थापित करना है। मैं आप सबसे जय उत्तराखंड, जय उत्तराखंडियत कहते हुए आप सबकी, राज्य वासियों की सद्भावना चाहता हूँ, आशीर्वाद चाहता हूँ।“जय उत्तराखण्ड- जय लालकुआं”आज #लालकुआं विधानसभा से नामांकन करने से पूर्व #गौलापार, जिला नैनीताल माँ काली मंदिर में पहुंचकर माँ कालिका जी की पूजा-अर्चना की एवं माँ का आशीर्वाद लिया।जय मां कालिका
जीवन की अंतिम सांस तक करेंगे क्षेत्र की सेवा: हरीश रावत
लालकुआं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा लालकुआं से विधायक पद के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने आज क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे अंतिम सांस तक क्षेत्र की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि वह चुनाव जनता के आशीर्वाद से जीतते हैं तो फिर वे जनता को कभी किसी के आगे झुकने नहीं देंगे उन्होंने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र और उत्तराखंड के भविष्य के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस चुनाव जीती है क्षेत्र के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास होगा उन्होंने भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर अंतर राज्यीय बस अड्डा मिनी स्टेडियम जैसे तमाम विकास कार्यों को अपने शासनकाल में रोक दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही इन तमाम विकास कार्यों को आगे ले जाएगी तथा उसके अलावा तमाम भावी योजनाओं का भी जिक्र किया हरीश रावत ने क्षेत्र के साथ अपने गांव का भी उल्लेख किया जिसके चलते वे कई बार भावुक भी हो गए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ नफरत फैलाने की राजनीति है जातिवाद और क्षेत्रवाद का जहर घोलने में भारतीय जनता पार्टी माहिर है लेकिन कांग्रेस सामाजिक सौहार्द सद्भावना और समरसता की पार्टी है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे देश में एक नया माहौल बनेगा जिसका असर 2024 के चुनाव में भी देखने को मिलेगा उन्होंने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की हिफाजत के लिए भी कांग्रेस का जीतना बेहद जरूरी है हरीश रावत ने कहा कि वह हमेशा आप लोगों के बीच उपलब्ध रहेंगे किसी को भी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि चुनाव हरीश रावत का नहीं बल्कि क्षेत्र की महान जनता का चुनाव है लिहाजा इस चुनाव की कमान अब जनता के हाथों पर है उन्होंने कहा कि जसपुर से लेकर मुनस्यारी तक और नारसन से लेकर भटवाड़ी तक पूरे उत्तराखंड की लोक परंपराओं लोक संस्कृति को बचाने की आवश्यकता है जिसके लिए बार-बार उत्तराखंडियत की पैरवी करते हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंडियत के बचने से गन्ने और मडुवे की मिठास सबको मिलेगी उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गुजरात का समोसा आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाता है उसी प्रकार से अपने मडुवे और अन्य उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, हरिश चंद्र दुर्गापाल हरेंद्र बोरा,सरदार गुरदीप सिंह,चेयरमैन लाल चंद्र सिंह कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, प्रदेश सचिव रामबाबू मिश्रा, गिरधर बम दीपक बतरा, प्रमोद कॉलोनी ग्राम प्रधान शंकर जोशी हेमचंद्र दुर्गापाल,रमेश जोशी रुकमणी नेगी सीमा पाठक, कीर्ति पाठक, हरिश्चंद्र हरेंद्र असगोला, ललित जोशी, उमेश फुलारा, रमेश पांडे, हेमंत पांडे, त्रिलोक सिंह पानू मंटू भाई कमल दानू जीवन कवडवाल गुरदयाल मेहरा हरीश बिसोती मोहन चंद्र कुड़ाई रूप सिंह जीना राजेंद्र सिंह खनवाल एडवोकेट बालम बिष्ट अनिल कुमार सिंह सरस्वती तुलसी बिष्ट विमला जोशी मीना कपिल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, पंकज दुर्गापाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश दुमका कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल किशन सिंह लटवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख गोपाल सिंह नेगी गुरुदयाल मेहरा चंद्रशेखर जोशी समेत अनेक लोग मौजूद थे।