Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय योगा ओलंपियाड का समापन

रानीखेत( संवाददाता)। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में ब्लॉक स्तरीय योगा ओलंपियाड संपन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक स्तर से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत सुश्री विशोला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस योगा ओलंपियाड में बालक और बालिका 10 से 14 वर्ष और 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

ब्लॉक कीड़ा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को बताया कि प्रत्येक बालक और बालिका को प्रतिदिन 10 मिनट योग अवश्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने अभिभावक और आसपास के लोगों को योग के महत्व के बारे में बताने को कहा। उन्होंने बताया शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए योग अति आवश्यक है। प्रधानाचार्या सुश्री विशोला देवी ने कोरोना काल में योग बच्चों के लिए कितना जरूरी है उस पर प्रकाश डाला। उन्होंने योग करने से बच्चों की इम्युनिटी भी मजबूत होती है यह जानकारी भी बच्चों को प्रदान की।

20 मई को ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता के लिए राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत से सलोनी मेहरा, निकिता बिष्ट, मानसी मेहरा व कविता पाण्डेय और राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी से लकी व कमल का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में गीता शर्मा, विनीता खाती व दीप पंत सहित मीना मेहरा, सुनीता बोरा, मीनाक्षी उप्रेती ने भी अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News