कुमाऊँ
रक्तदान शिविर का आयोजन
अल्मोड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्यालकोट,बासोट में आज प्रकाश चंद जोशी के जन्मदिन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में स्वर्गीय गोविंद सिंह मेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीखेत की ब्लड बैंक टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर डॉ संदीप दीक्षित पूजा,अजय मेहरा, दीप बेलवाल, सविता सिंह,चंद्र बल्लभ, प्रकाश शर्मा आदि ने रक्तदान करवाया।
रक्तदान करने वालों में प्रकाश चंद जोशी, रोहित नेगी, उमेश करगेती, ध्यान वर्मा,चंद्रशेखर करगेती, दलीप सिंह,विक्रम सिंह, नंदन रावत आदि शामिल रहे। रक्तदान करने में भगवंत फर्त्याल तथा लक्ष्मण सिंह गढ़कोटि, नरेंद्र सिंह नेगी ने विशेष सहयोग दिया।
-के डी कांडपाल