Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

स्व विपिन रावत के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

हल्द्वानी। भारत के प्रथम CDS जनरल स्व विपिन रावत के जन्म दिवस पर आज यहां पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप कुल्याल के नेतृत्व में 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर कुलदीप ने कहा कि पदम विभूषण श्रद्धेय विपिन रावत ने देश ही नही पूरे विश्व में उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। उनके आर्मी चीफ रहते हुये देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक तथा एयर स्ट्राइक जैसे कई सफल ऑपरेशन को पूरा किया।
जनरल रावत आज के युवाओ के लिये एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने देश की सेवा के लिये अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया। हम सभी उनको उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन करते है।

रक्तदान शिविर का उदघाटन पूर्व राज्य मंत्री गजराज बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत और जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने किया। शिविर में ब्लाक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगडवाल, अभाविप प्रदेश सह संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण, प्रमोद बोरा, विशाल नेगी, प्रधान जगदीश कुल्याल, गुड्डू नयाल, राजेन्द्र जीना, सोबन सिंह, रविन्द्र नेगी, सुरेंद्र नगदली, पंकज जोशी, रोहित सम्मल, दिवस भट्ट, गौरव लोहनी, निखिल बोरा, लाखन सिंह, राकेश नौला आदि ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें -  छात्रों नें मनाया विश्व पर्यटन दिवस, विभिन्न प्रतियोगिताएं की गयी आयोजित
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News