Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से,बोर्ड ने नकल रोकने को किये खास इंतजाम

रामनगर। राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के सभापति ने अधिकारियों परीक्षाओं की तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य संकलन केंद्रों और उप संकलन केंद्रों के उप नियंत्रक मौजूद रहे।बैठक में बताया गया कि इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 129785 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 127414 संस्थागत और 2371 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। इंटरमीडिएट में कुल 113170 में से 110204 संस्थागत और 2966 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। परीक्षार्थी प्रदेश के 1333 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। प्रदेश में कुल 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं।इसके अलावा, 13 मुख्य संकलन और 24 उप संकलन केंद्र हैं। परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेंगी। सभापति सीमा जौनसारी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में परीक्षाएं शांतिपूर्ण और नकल विहीन संपन्न कराएं। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियन कराएं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में 45 मजदूरों का किया सत्यापन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News