कुमाऊँ
व्यापार मंडल कोटाबाग की नई कार्यकारिणी का गठन
कोटाबाग। नवीन कार्यकारिणी गठन के संबंध में व्यापार मंडल, कोटाबाग का वर्ष 2022- 2024 हेतु एक बैठक सिंचाई विभाग, डाक बंगले में आहूत की गई। बैठक का संचालन कुलदीप तड़ियाल तथा कार्यकारी अध्यक्ष नवीन चंद्र छिमवाल की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में समस्त व्यापारियों ने सर्वसम्मति से मुकेश वर्मा को अध्यक्ष, प्रभाकर ढौंडियाल उपाध्यक्ष, चंदशेखर बुडलाकोटी सचिव, गोविंद पांडे कोषाध्यक्ष, डॉ चंदशेखर जोशी -विधिक सलाहकार, अशोक जोशी व के.एन. भट्ट उपसचिव (प्रेस) तथा नवीन छिमवाल, महेंद्र सिंह बजवाल, कुलदीप तडियाल, राजेंद्र सिंह कन्याल, किशन चंद्र फुलारा, हरीश जलाल, बालम सिंह मंचवाड़ी को संरक्षक के पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।
कार्यकारी अध्यक्ष नवीन चंद्र छिमवाल के द्वारा नई कार्यकारिणी को कार्य हस्तांतरित किया गया, तत्पश्चात समस्त कार्यकारिणी द्वारा आज ही अपना कार्यभार ग्रहण किया गया । व्यापार मंडल चुनाव में क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
अध्यक्ष मुकेश वर्मा द्वारा सभा को संबोधित किया गया तथा क्षेत्र में अपनी प्राथमिकताओं के रूप में बाजार का सौंदर्यीकरण, उचित लाइट की व्यवस्था, पार्किंग की समस्या, जलभराव की समस्या, बिजली- पानी की समस्या तथा व्यापारियों की अन्य समस्याओं के संबंध में अपने संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया गया तथा सचिव चंद्रशेखर बुधलाकोटी द्वारा चुनाव अधिकारी एवं उपस्थित समस्त व्यापारी भाइयों का धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का समापन किया गया।