कुमाऊँ
ब्रेकिंग-अल्मोड़ा जा रही केमू की बस दो गांव के पास पलटी,30 से अधिक घायल
हल्द्वानी। अल्मोड़ा जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लि, केमू की बस दो गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में सवार लगभग 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर मिल रही है। सूचना मिलते ही ज्योलिकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बस पूरी तरीके से सड़क के नीचे पलट गई, सड़क किनारे पेड़ होने से बस गहरी खाई में जाने से बच गई, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है पुलिस घटना की तहकीकात करने पर जुट गई है।