उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग – श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ट्रक ने मारी टक्कर, 5 दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल, कई की मौत
किच्छा। उधम सिंह नगर के जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत सिरसा चौकी के पास बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि दर्जनों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपी उत्तराखंड का सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते उत्तराखंड तथा यूपी की पुलिस तथा बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल उत्तर प्रदेश का बहेड़ी कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु ग्राम उत्तम नगर स्थित बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारे में प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारे में प्रत्येक रविवार को विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है कि बहेड़ी कोतवाली अंतर्गत सिरसा चौकी के निकट पीछे से आ रहे कैंटर ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीच पलट गई और काफी दूर तक घसीसती चली गई।
अचानक हुई घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओ सहित करीब 80 लोग सवार थे। घटना की सूचना पर ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। इधर श्रद्धालुओं के साथ हुई घटना की जानकारी जब गुरुद्वारा कमेटी के पास पहुंची तो गुरुद्वारा कमेटी के दर्जनों सेवादार अपने अपने वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए।
श्रद्धालुओं ने निजी वाहनों से घायलों को उपचार के लिए बहेड़ी तथा किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में करीब 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी तक इस घटना में मरने वालों की संख्या का सही आंकलन नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली, सितारगंज , शक्ति फार्म , पुलभट्टा , किच्छा सहित आसपास क्षेत्र की भारी पुलिस फोर्स तथा तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बड़ी घटना होने के बावजूद मात्र एक एंबुलेंस के मौके पर पहुंचने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली।