उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग: उत्तराखंड की धरती आज फिर भूकंप से थर्राई
बागेश्वर। आज सुबह उत्तराखंड के बागेश्वर में आये भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई।भूकंप के ये झटके आज तड़के 4:49 पर महसूस किए ।
धरती कै हिलने से लोग अपने घरों से बाहर आए हालांकि यह झटका थोड़ी देर के लिए था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर2.5 मापी गई।
झटके से किसी भी तरह की कोई जान माल की कोई हानि की सूचना नहीं है।





























