उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग न्यूज-खनस्यु-पतलोट ओखलकांडा मोटर मार्ग बाधित
हल्द्वानी। काठगोदाम से 3 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी दरकने से पहाड़ की आवाजाही बंद हो गई है। जिससे रौसिला, हेड़ाखान खनस्यु -पतलोट- ओखलकांडा चंपावत का मोटर मार्ग बाधित हो गया है। पहाड़ से आने वाला सब्जी दूध और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ के क्षेत्रों में नौकरी करने वाले लोगों को भी आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आपको बता दें जो पहाड़ी धीरे-धीरे नीचे खिसक रही थी और दो-तीन दिन से सिलसिला जारी था, मंगलवार सुबह ऊपर से पहाड़ी दरकने से पूरा मोटर मार्ग ध्वस्त हो गया है।

जिसको सही करने में काफी समय लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जब तक इस जगह युद्ध स्तर पर कार्य नहीं किया जाता है, तब तक के मार्ग खुलने की संभावना नहीं के बराबर है।
रिपोर्ट —शंकर फुलारा
















