Uncategorized
बजट सत्र : राज्यपाल का अभिभाषण खत्म, तीन बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण खत्म हो गया है। अभी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
राज्यपाल का अभिभाषण खत्म हो गया है। अपने अभिभाषण में राज्यपाल में सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई बड़े काम हुए हैं। समान नागरिक संहिता को उत्तराखंड विधानसभा से पास किया गया है। बेटा-बेटी दोनों को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार दिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को अगले पांच सालों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किए जाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। बद्रीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है। पर्यटन नीति 2023 को मंजूरी दी गई है।
तीन बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
सदन की कार्यवाही को फिलहार स्थगित कर दिया गया है। भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही को फिर से शुरू किया जाएगा। तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। बता दें कि सदन में 27 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।