Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड-यहां हत्या के आरोपी के अवैध मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सितारगंज। ऊधम सिंह नगर प्रशासन ने सोमवार को हत्या के आरोपी के पिता द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध मकान को ध्वस्त कर स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं। ग्राम गौरीखेड़ा में अली अहमद द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST) के व्यक्ति मथुरा सिंह की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर की गई। अली अहमद का पुत्र मुस्ताक अहमद गुरुग्राम में एक महिला की नृशंस हत्या के मामले में आरोपित है, जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रशासन को मिली शिकायत के बाद की गई जांच में पाया गया कि मथुरा सिंह की पुश्तैनी जमीन पर अली अहमद ने अवैध कब्जा कर निर्माण किया था। पूर्व में संबंधित को नोटिस जारी किया गया था, जिसके बावजूद निर्माण नहीं हटाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई को जमीन माफियाओं और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी सहित नैनीताल जिले में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता

More in Uncategorized

Trending News