Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

केदारनाथ हेली सेवा की बंपर बुकिंग, श्रद्धालुओं में चारधाम यात्रा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर केदारनाथ धाम की हेली सेवा को लेकर तो श्रद्धालु पहले ही दिन टूट पड़े। जैसे ही बुकिंग पोर्टल खुला, कुछ ही घंटों में मई महीने के सभी टिकट फुल हो गए। पहले दिन ही कुल 7650 टिकट बुक हुए, जिनमें 23150 यात्रियों ने अपनी सीट पक्की कर ली। यह आंकड़ा साफ तौर पर इस बात का संकेत है कि इस वर्ष केदारनाथ यात्रा को लेकर लोगों में किस हद तक जोश और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।इस बार हेली सेवा टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है। टिकट बुकिंग एक महीने के स्लॉट में की जा रही है। नियमों के मुताबिक, एक व्यक्ति एक आईडी से अधिकतम छह टिकट बुक कर सकता है। वहीं यदि कोई समूह यात्रा कर रहा है, तो एक आईडी से 12 टिकट तक बुक करने की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, बुकिंग शुरू होते ही मई महीने के लिए सभी स्लॉट भर गए हैं और अब 31 मई तक के लिए कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं है। इससे आगे की यात्रा की योजना बना रहे श्रद्धालुओं को अगली बुकिंग विंडो खुलने का इंतजार करना पड़ेगा।इस बार नौ एविएशन कंपनियां हेली सेवा संचालन का जिम्मा संभाल रही हैं, जिनमें पवन हंस, आर्यन, थंबी, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, हिमालयन हेली, केस्ट्रल और एरो एयर क्राफ्ट प्रमुख हैं। नियमों के अनुसार, हर दिन अधिकतम 800 यात्रियों को ही हेली सेवा से यात्रा की अनुमति है। टिकटों की सीमित संख्या और बुकिंग की तीव्र गति को देखते हुए यात्री अब अपनी तैयारियों को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहे हैं।इस अभूतपूर्व प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार चारधाम यात्रा विशेष रूप से केदारनाथ धाम के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह चरम पर है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश,समस्याओं का तत्काल करें समाधान।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News