Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

इस जिले में हुए बम्पर उप निरीक्षकों के तबादले

उधम सिंह नगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर दलीप सिंह कुंवर ने 17 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।

1.उप निरीक्षक जगदीश तिवारी, चौकी प्रभारी गूलरभोज से चौकी प्रभारी सरकंडा।
2.उप निरीक्षक ललित बिष्ट, चौकी प्रभारी सर कड़ा से चौकी प्रभारी प्रतापपुर।
3.उप निरीक्षक अवनीश कुमार, प्रभारी चौकी प्रतापपुर से प्रभारी चौकी गूलरभोज।
4.उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, थाना जसपुर से प्रभारी चौकी नादेही.
5.उप निरीक्षक दीपक कौशिक, प्रभारी चौकी नादेही से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी।
6.उप निरीक्षक विनय मित्तल, प्रभारी चौकी सूर्या से प्रभारी चौकी बाजार रूद्रपुर।
7.उप निरीक्षक कमाल हसन, प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी से साइबर सेल।
8.उप निरीक्षक पूरन सिंह, प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सूर्या।
9.उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, पुलिस लाइन से थाना काशीपुर।
10.उप निरीक्षक जनार्दन भट्ट, थाना बाजपुर से थाना सितारगंज।
11.उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी, पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर।
12.उप निरीक्षक बबीता गोस्वामी, थाना रुद्रपुर से थाना ट्रांजिट कैंप।
13.उप निरीक्षक सहदुलबहार, पुलिस लाइन से थाना किच्छा।
14- उप निरीक्षक हेमचंद सिंह, थाना किच्छा से प्रभारी चौकी सूतमिल।
15- उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, थाना जसपुर से थाना रुद्रपुर।
16- उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, थाना रुद्रपुर से जसपुर।
17-उपनिरीक्षक बीना पपोला थाना, काशीपुर से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ। काशीपुर (थाना काशीपुर की विवेचनात्मक कार्य भी करेंगी)।

यह भी पढ़ें -  नव वर्ष के उत्सवों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसएसपी ने फील्ड में उतरकर परखी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News