उत्तराखण्ड
डीएम से व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की बातचीत, व्यापारियों में देखा गया गुस्सा
हल्द्वानी। शहर की खस्ताहाल सड़कों में जलभराव और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण समेत कई मुद्दों को लेकर नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी से बातचीत की। इस दौरान जिलाधिकारी के सामने ही गुस्से में आये व्यापारियों और अधिकारियों की बहस भी हुई। व्यापारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
डीएम को सौंपे पत्र में व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से हल्द्वानी की मुख्य सड़कें खराब पड़ी हैं। शहर की अंदरूनी सड़कें भी खस्ताहाल पड़ी हुई है जिनसे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, जिस कारण आए दिन सड़क हादसे होते आ रहे हैं। लेकिन, संबंधित विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। साथ ही नहर कवरिंग कार्य भी ठप पड़ा है औऱ खुली नहरें हादसों का सबब बन रही है। जिलाधिकारी ने 15 सितंबर के बाद खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही थी लेकिन अभी भी सड़क सुधारने का काम शुरू नहीं हो पाया है। हकीकत यही है कि शहर के अंदर भी सड़कें खस्ताहाल पड़ी हुई हैं, जो रोज दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही हैं।
इसके अलावा बारिश का सिलसिला भी जारी है और शहर में जलभराव के हालात बने हुए हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक जल्द से जल्द गड्ढों में तब्दील सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। अधिकारियों के व्यवहार से व्यापारी खासे गुस्से में हैं