कुमाऊँ
शिविर लगाकर बताये कोविड से बचने के उपाय
हल्द्वानी। कोविड -19 की तीसरी लहर को देखते हुए सुरक्षा, सतर्कता, नियंत्रण एवं प्रबन्धन आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना अभियान हेतु एक प्रशिक्षण शिविर आज इलाईट पब्लिक स्कूल मदनपुर गौलापार में लगाया गया। सायं 03.30 से 5.30 बजे तक चले शिविर में कोविड 19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया और पीड़ित लोगों की मदद कैसे की जाती है उसके लिए विस्तार से बताया गया।
बैठक में जिले के प्रशिक्षण प्रमुख प्रदीप लोहनी, जिला कार्यवाह राहुल , खंड अभियान प्रमुख के रूप में मुकेश बेलवाल , डॉ अंशुमन रॉय कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी, सेवा भारती जिला मंत्री सुदर्शन राणा, सूर्या देवी खंड कर्वाह उमेश चुफाल, आदि उपस्थित रहे।