Connect with us

Uncategorized

यहां क्यूआर कोड स्‍कैन कर शिवभक्तों को मिलेगी रूट व पार्किंग की पूरी जानकारी

हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों को रूट और पार्किंग की जानकारी से अपडेट रखने के लिए इस बार भी तकनीक का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने क्यूआर कोड जारी किया है। शिवभक्त अपने मोबाइल से कोड स्कैन कर रूट व पार्किंग की जानकारी ले सकेंगे।

कावड़ मेले में रूट व पार्किंग से लेकर आवश्यक दिशा-निर्देशों से जुड़े पंपलेट और क्यूआर कोड लेकर पांच पुलिस टीमों को गैर जनपद और अन्य राज्यों के लिए रवाना किया गया है।

श्रावण मास कावड़ मेले 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। पैदल और दुपहिया, चौपहिया वाहनों पर करोड़ों की संख्या में कांवड़ यात्री गंगा जल लेने हरिद्वार आते हैं। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव रहता है। पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी क्यूआर कोड स्कैन करते हुए कांवड़ मेले के डिजीटल पेज से रूट व पार्किंग की जानकारी कांवड़ यात्रियों को मिल सकेगी।

क्यूआर कोड का प्रचार-प्रसार शुरू

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने क्यूआर कोड का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। इसके लिए एसपी यातायात पंकज गैरोला ने पंपलेट बांटने के लिए पांच टीमें आसपास के जनपदों व पड़ोसी राज्यों के लिए रवाना की हैं।

ये टीमें हरबर्टपुर, पौंटा साहेब, नाहन, सिरमौर, मुज्जफरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, सोनीपत, पानीपत, देवबंद, गागलहेड़ी, छुटमलपुर, यमुनानगर, अंबाला, नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड, गाजियाबाद, बुलंद शहर, नोयडा, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम जाकर पंपलेट वितरण करेंगी। साथ ही, बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट चस्पा किए जाएंगे।

एसएसपी ने बताया कि मोबाइल फोन लगभग सभी के पास होता है, इसलिए हर कोई अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर रूट, पार्किंग व अन्य जरूरी जानकारी हासिल कर सकता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नाई ने की युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल, ये है मामला

More in Uncategorized

Trending News