Connect with us

उत्तराखण्ड

सी. बी. एस. ई बारवीं की परीक्षा में बी एल एम के विद्यार्थियो का उत्कृष्ट प्रदर्शन

हल्द्वानी। बी एल एम एकेडेमी में कला वर्ग में सखी गोयल – 98.8 प्राप्त कर प्रथम, राहुल फ़र्सवान 97.8 प्राप्त कर द्वितिय व विज्ञान वर्ग में हर्षवर्धन नगरकोटी – 96 प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्याल को गौरान्वित् किया ! साथ ही कला वर्ग में अपूर्वा कबड्वाल 95.8, दिया शर्मा 95.8, विज्ञान वर्ग राहुल भटट 95.8, कला वर्ग में धैर्य सूदन 95.2 प्रतिशत के साथ सफ़ल रहे| विद्यालय प्रधानाचार्या गायत्री कन्वर, प्रबन्धक साकेत अग्रवाल, निदेशिका सौम्या अग्रवाल ने विद्यार्थियो की सफ़लता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

इधर बी एल एम एकेडेमी में दसवीं में श्रेष्ठ मिश्रा  – 98.4 प्राप्त कर प्रथम, हिमानी बसेरा 97.6 प्राप्त कर द्वितिय व ऋचा गरिया – 97.2 प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित् किया।

साथ ही चिराग भासौड़ा 97, प्रथा साह 96.6, दिव्यांशी अधिकारी 96.6, महक बिष्ट 96.6, दक्षिता डंगवाल 96.4, कल्पना गैरा 96.4, वेदांत भट्ट 96.2, कनिष्क रौतेला 95.4, एंजेल जोशी 95.2, हिया तेजवानी 95.2, आस्था तिवारी 95 प्रतिशत के साथ सफ़ल रहे।

विद्यालय में 109 विद्यार्थियो में से 31 विद्यार्थियोने 90 प्रतिशत अंक हांसिल कर सफ़लता प्राप्त की। विद्यालय प्रधानाचार्या गायत्री कन्वर, प्रबन्धक साकेत अग्रवाल, निदेशिका सौम्या अग्रवाल ने विद्यार्थियो की सफ़लता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाना बस चालक को पड़ा भारी गिरफ्तारी के साथ वाहन सीज, चालक बोला सिर्फ एक पैक पिया है साहब : देखें वीडियो
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News