उत्तराखण्ड
व्यवस्था पूर्वक टैक्सी संचालन को भंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग टैक्सी स्वामियों ने सौंपा ज्ञापन
टनकपुर। टैक्सी चालक और स्वामियों नें पूर्णागिरि मार्ग का व्यवस्था पूर्वक ढंग से हो रहे टेक्सी संचालन को भंग करने एवं माहौल खराब किए जाने वाले कुछ अज्ञात लोगो पर कार्यवाही की मांग करते हुए आज उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टीया को ज्ञापन सौपा
टेक्सी स्वामी विपिन गुप्ता नें बताया कुछ दिन पूर्व से ही नवनिर्वाचित यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में पूर्णागिरि मार्ग पर चलने वाले टेक्सी वाहनों को व्यवस्था पूर्वक चलाये जाने हेतु वाहनों को नंबर सिस्टम से चलाया जा रहा हैं। जिससे टेक्सी वाहनों की डग्गामारी पर काफी अंकुश लगा इसी क्रम में यूनियन टेक्सी वालों को व्यापारियों और प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हुआ। लेकिन कुछ अज्ञात लोगो द्वारा व्यवस्था पूर्वक हो रहे संचालन को भंग करने की शाजिश के चलते शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हैं जिससे टेक्सी वालों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं।
इसी संबंध में संचालन को भंग करने वाले और अव्यवस्था फैलाने वालों पर कार्रवाई हेतु पूर्णागिरि तहसील एसडीएम हिमांशु कफल्टीया को टेक्सी वालों की और से ज्ञापन सौपा गया हैं और तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई।
ज्ञापन देने वालों में यूनियन महासचिव दीपक जोशी उर्फ़ गुम्मन,अंशदीप यादव,पप्पू, सोनू, शेर सिंह, शकील, देवेंद्र सिंह, सुशील, पंकज, विकास कुमार, राजेंद्र सक्सेना, शरद, अमित, नाज़िम आदि टेक्सी चालक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल
















