Connect with us

उत्तराखण्ड

कैबिनेट की बैठक आज, कर्मचारियों को तोहफे के साथ कई अन्य मसले

देहरादून– -आज होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को मिल सकता है दीवाली का तोहफाआज होने वाली कैबिनेट की बैठक में आ सकता है कर्मचारियों के दिवाली बोनस का प्रस्ताव। बैठक में अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।आज सचिवालय में 12:00 बजे दोपहर में होने वाली उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी जिसमें औद्योगिक नीतियों में संशोधन के प्रस्ताव आ सकते हैं।

बैठक में अन्य विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में कर्मचारियों के दिवाली बोनस का प्रस्ताव आने की भी संभावना है। उत्तराखंड राज्य के नौ पहाड़ी जिलों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं, जो किसी भी आवासीय योजना से लाभान्वित नहीं हो पाई हैं, उन्हें सरकार द्वारा छत उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए नई योजना लाई जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय समीक्षा बैठक में 15 नवंबर तक योजना का प्रारूप बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,

More in उत्तराखण्ड

Trending News