उत्तराखण्ड
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर, राज्य में सियासी हलचल तेज
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मंजूरी दे दी है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। प्रेमचंद अग्रवाल ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा था, जो अब औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है।
उनका इस्तीफा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दिए गए एक बयान के कारण हुआ विवाद के बाद आया। इस बयान को लेकर जनता और विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। राज्यभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए, जिससे सरकार पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ने लगा। लगातार बढ़ते जनाक्रोश और राजनीतिक दबाव के बीच प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से हटने का फैसला किया।
राज्यपाल द्वारा इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद अब यह मामला राजनीतिक रूप से और अधिक चर्चा में आ गया है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी सरकार के सामने नई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। अब यह देखना होगा कि सरकार इस स्थिति को कैसे संभालती है और क्या कोई नया मंत्री उनकी जगह नियुक्त किया जाएगा।
















