Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

ज्योतिष

पंचाग व राशिफल

ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2078, श्री शाके 1943,यह वर्षे राक्षस नाम संवतसरे रवि दक्षिणायने वर्षा ऋतु, आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि बुधवार आनन्दादि योग मध्ये ध्वांक्ष नाम योग, आषाढ़ मास दिन 4 गते ज्येष्ठा नक्षत्र चंद्रमा वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे राहुकाल दिन 12 बजे से दिन 1.30 मिनट तक इस दौरान शुभ कार्य वर्जित रहेंगे आज आप सभी राशियों का दैनिक राशिफल क्रमश

मेष राशि दिन सामान्य फलकारक है दौड़ भाग रहेगी स्वजनों से विरोध रहेगा लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है कानूनी उलझनों का सामना करना पड़ सकता है हालांकि देर सायं के बाद आपको विशेष खुशखबरी मिल सकती है और अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मांगलिक कार्य संभव हैं मन प्रसन्न रहेगा महत्वपूर्ण कार्य सांय से पहले निपटा लें।

मिथुन राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी हर्ष उल्लास रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा वाहन सुख मिलेगा डूबा हुआ धन प्राप्त होगा विरोधी शांत रहेंगे मन प्रसन्न रहेगा।

कर्क राशि सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी धन वैभव शासन सत्ता में लाभ होगा व्यापार में लाभ होगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी उतर दिशा में यात्रा संभव है।

सिंह राशि दिन की शुरुआत मध्यम रहेगी देर शाम से सब कुछ ठीक होगा आज आप हर कार्य सोच समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी परिवार में उलझनें कम होंगी ।

कन्या राशि मन प्रसन्न रहेगा हर्ष उल्लास रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा संपत्ति जुड़ सकती है स्वास्थ्य मध्यम रहेगा देर शाम तक सभी महत्वपूर्ण कार्य कर डालिए खासतौर पर सांयकाल बाद दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

तुला राशि चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास रहेगा डूबा हुआ धन प्राप्त होगा विरोधी शांत रहेंगे लंबित कार्य बनेगा।

वृश्चिक राशि आज आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे संतान वर्ग से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा।‌

धनु राशि आज आप का दिन मिला जुला रहेगा छोटी सी बात पर क्रोध ना करें मन को शांत रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें हालांकि देर सायं तक अच्छी खबर मिलेगी यात्रा संभव है।

मकर राशिआप समाज में अपना अच्छा योगदान देंगे धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा पदोन्नति संभव है देश विदेश सेवा सम्बन्धी योग बन रहा है।

कुंभ राशि आज आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे धन लाभ होगा विशेष लोगों एवं अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।।

मीन राशि प्रतियोगिता में लाभ होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

आज का विशेष उपाय ॐ श्री सिद्धिविनायक नमः इस मंत्र का जाप करें तत्पश्चात भगवान गणेश जी को दुर्वा चढ़ाएं तिल के लड्डू भोग लगाएं।

* विशेष*आप हमारे यहां से बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डा मदन मोहन पाठक अल्मोड़ा/, हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in ज्योतिष

Trending News