कुमाऊँ
21 अगस्त से आशाएं करेंगी प्रदेशव्यापी चेतावनी रैली का आह्वान
सितारगंज, 21 अगस्त को हड़ताल के बीस दिन पूरे होने पर सभी जगह होगी चेतावनी रैली।सरकार फैसला लेने में देर करके आशाओं को उकसाने का काम बंद करे। 2 अगस्त से चल रही आशा हड़ताल सभी जगहों पर अभूतपूर्व सफलता से चल रही है लेकिन उत्तराखण्ड राज्य की भाजपा सरकार बिल्कुल संवेदनहीन बनकर मूक दर्शक की तरह तमाशा देख रही है। कल 21 अगस्त (शनिवार) को हड़ताल के बीस दिन पूरे हो रहे हैं। लेकिन आशाओं के इतने लंबे व कठिन संघर्ष के बाद भी सरकार मासिक वेतन तो छोड़िए मानदेय फिक्स करने तक को तैयार नहीं है। अतः 21 अगस्त को राज्य में सभी जगहों पर जहां जहां धरने चल रहे हैं वहाँ धरना स्थल पर इकट्ठा होकर सरकार को चेतावनी देने के लिए “चेतावनी रैली” निकाली जायेगी। यदि उसके बाद भी राज्य सरकार मासिक मानदेय को लेकर कोई सकारात्मक घोषणा नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज़ करते हुए आंदोलन के विभिन्न लोकतांत्रिक तरीकों को अपना कर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। रैली कोविड गाइडलाइंस के तहत शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क पहनकर निकाली जाएगी।
ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि आशाओं के प्रति उत्तराखण्ड की राज्य सरकार रवैया क्षोभजनक है। कई कई बार आशाओं के प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक से मिलकर अपना पक्ष रख चुके हैं। कई दौर की वार्ता हो चुकी है और हर बार आशाओं की मांगों को लेकर सहमति जताने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा किसी भी फैसले पर न पहुँचना क्या प्रदर्शित करता है? यही कि सरकार केवल बातों से आशाओं को बहलाना चाहती है और उनकी मासिक वेतन की प्रमुख मांग सहित अन्य मांगों को हल करने की सरकार की कोई मंशा ही नहीं है। यह सरकार फैसला लेने में देर करके आशाओं को उकसाने का काम कर रही है। लेकिन आशाओं का आंदोलन शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीकों से ही चलेगा।इसीलिए आशाओं ने हड़ताल के बीस दिन पूरे होने पर 21 अगस्त को ‘चेतावनी रैली’ निकालने का निर्णय लिया है।
19वें दिन की हड़ताल के धरने में ब्लॉक अध्यक्ष मंजू ,उपाध्यक्ष सर्मीन सिद्दकी,कोषाधयक्ष संतोष रस्तोगी , महामंत्री मोबिना, महामंत्री रहिमा , सचिव सुलोचना देवी , उपसचिव गीता मजूमदार आदि बड़ी आशा वर्कर्स मौजूद रहीं।
नवल कुमार पंडित