Connect with us

Uncategorized

पुलिस को फोन कर लड़ाई-झगड़े की झूठी सूचना देना युवक को पड़ा भारी पुलिस नें काटा 5000 का चालान


रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – बुधवार रात्री को कैलाश राम पुत्र स्व0 भगवान राम निवासी ग्राम तेलवाड़ा, कोतवाली चम्पावत द्वारा क्षेत्राधिकारी चम्पावत विपिन चन्द्र पन्त व प्रभारी निरीक्षक चम्पावत योगेश उपाध्याय को फोन के माध्यम से सूचना दी कि एक महिला के घर में लड़ाई हो रही है।

उक्त सूचना के आधार पर रात में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा शराब के नशे में झूठी सूचना दी गयी है। मौके पर लड़ाई-झगड़े से सम्बन्धित किसी भी घटना का होना नहीं पाया गया।
शराब के नशे में रात्री में बार-बार फोन कर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले व्यक्ति कैलाश राम का धारा 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2010 के तहत 5000 रूपये का कोर्ट चालान किया गया।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम हेतु चंपावत में मुर्गियों, अंडों और फीड के आगमन पर एक सप्ताह की रोक

More in Uncategorized

Trending News