उत्तराखण्ड
कांग्रेस ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात,पारदर्शी पुनर्मतदान की करी मांग
अब तक की बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है यहां पर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर वायरल पोस्टल वीडियो मामले की जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि डाक मतपत्रों को संबंधित सैनिक मतदाताओं तक न पहुंचा कर एक ही स्थान पर सभी पर हस्ताक्षर कराए गए हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि सभी पोस्ट बैलेट का उपयोग भाजपा के पक्ष में किया गया है। उन्होंने कहा कि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए वीडियो इसका प्रमाण है। कांग्रेस ने मामले में गंभीरता से पूरे मामले की जांच की मांग की है।कांग्रेस का यह भी कहना है कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सेवारत सैनिक मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार से वंचित रखा गया। केंद्र सरकार के भारी दबाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में डाक मतपत्रों का दुरुपयोग किया गया। डाक मतपत्रों के इस प्रकार दुरुपयोग से निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े होते हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सैनिकों को डाक मतपत्र संबंधी मतदाता तक पहुंचे। इसकी उच्चस्तरीय जांच करने के साथ ही डाक मतपत्रों पर पारदर्शी पुनर्मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि 80 साल से अधिक उम्र के बजुर्गों के वोटों में भी इसी तरह की गड़बड़ी हुई है।