Uncategorized
20 मई तक राज्य में शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ चलेगा अभियान
कतिपय जनपदों में मदिरा के दामों में ओवर रेटिंग की शिकायतों के दृष्टिगत राज्य के कतिपय मदिरा दुकानों में ओवर रेटिंग एवं बारो में सील बन्द बोताले की बिक्री के सम्बन्ध में दिनांकः 14.05.2025 से 20 05.2025 तक विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निम्नानुसार आबकारी निरीक्षकों को क्षेत्र आवंटित किये जाते हैः-

















