Connect with us

Uncategorized

चुनाव निशान लेकर घर घर पंहुच रहे प्रत्याशी।

चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव निशानों के आवंटन के बाद सभी पदों के प्रत्याशीयों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।इधर चुनाव में अब लगभग 1 सप्ताह का समय ही शेष बचा है,जिसके चलते प्रत्याशियों ने चुनाव निशान घर-घर पहुंचाने के लिए अपनी टीमे सक्रिय कर दी हैं।प्रधान व क्षेत्र पंचायत पद के प्रत्याशियों ने जहां पैदल ही चुनाव प्रचार की राह पकड़ी है,वहीं जिला पंचायत पद के प्रत्याशियों ने घर-घर पैदल प्रचार के साथ ही वाहन पर माइक के माध्यम से भी चुनावी प्रसार तेज कर दिया है।विकासखंड गैरसैंण में प्रधान पद के 95 पदों में से 13 प्रधान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं,जिसके बाद शेष 82 पदों पर हो रहे चुनाव के लिए 239 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।ग्राम सदस्यों के 679 पदों के लिए होने वाले चुनाव में ग्रामीणों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई दी।जहां केवल आठ पदों पर ही चुनाव हो रहे हैं,281 ग्राम सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन के पूर्ण होने के बाद 390 सदस्य पदों पर कोई भी नामांकन न होने से रिक्तता की स्थिति बनी हुई है।जिसको लेकर तहसील निर्वाचन अधिकारी जगदीश थपलियाल ने कहा कि रिक्त पदों पर शासनादेश के अनुसार बाद में चुनावी प्रक्रिया पुरी की जाएगी।क्षेत्र पंचायत की 40 सीटों पर दो सीटों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद 38 सीटों के लिए 101 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।जबकि जिला पंचायत की पांच सीटों के लिए 17 प्रत्याशी जनता जनार्दन के बीच अपनी बात रख चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने में लगे हैं।

More in Uncategorized

Trending News