कुमाऊँ
गर्मी शुरू होते ही छावनी प्रशासन ने शुरू किया वनों में सफाई अभियान
रानीखेत। गर्मी शुरू होते ही जिस प्रकार पहाड़ों पर जगह जगह आग लगने की धटनाओ से वन क्षेत्र को जो नुकसान होता है उसी को लेकर छावनी परिषद रानीखेत ने अपने वन क्षेत्रों में सफाई अभियान तेज कर दिया है।
छावनी परिषद रानीखेत के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गर्मी के सीजन में छावनी वन क्षेत्रों में आग लगने की धटनाओ से बचने के लिए छावनी प्रशासन अपनी तरफ से तैयार है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहली अप्रैल से लगभग 25 अस्थाई वन अग्नि रक्षकों की नियुक्ति की है, जो गर्मी के सीजन के लिए ही रखें जातें हैं। इनके द्वारा राज्य वन क्षेत्र और छावनी वन क्षेत्र की सीमाओं की सफाई करवाई जाती है। जिससे गर्मी में आग लगने की स्थिति से बचाव हो सके।
उन्होंने ने यह भी बताया कि आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए हमने चार टीमें बनाई है जो हर समय उपलब्ध रहेगी। इससे पहले हमें सबसे पहले लोगों को खासकर जो पर्यटक बहार से आते हैं उन्हें जागरूक भी करना पड़ेगा।
बलवन्त सिंह रावत