Connect with us

उत्तराखण्ड

कैंटर चालक ने खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की कार को मारी जोरदार टक्कर

नैनीताल रोड के पास कैंटर चालक ने खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की कार को जोरदार टक्कर मार दी है, जिसमे कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए है, पूरा मामला ज्योलिकोट के पास का है, जब खाद्य सुरक्षा निरीक्षक नैनीताल को जा रहे थे, कि अचानक तेज रफ्तार कैंटर गलत दिशा में आ रहा था और उनकी कार में टक्कर मार दी, और घसीटते हुए कुछ दूरी तक वाहन को ले गया, गनीमत रही की कार खाई की तरफ नहीं थी, जिसमें कार के अंदर बैठे चार लोग बाल-बाल बच गए।कार के अंदर जिला खाद्य अधिकारी संजय कुमार, खाद सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा सहित अन्य दो अन्य लोग सवार थे, जो कि हादसे के वक्त कार में ही थे और वह वह बाल-बाल बच गए। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंटर का चालक नशे में था, जिसने गलत साइड में भारी वाहन चलाते हुए कार को क्षतिग्रस्त किया है। खाद सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा की तहरीर पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने प्रशिक्षकों का बढ़ाया मानदेय, खिलाड़ियों के व्यय के मानकों में भी हुआ बदलाव

More in उत्तराखण्ड

Trending News