कुमाऊँ
3 किलो चरस के साथ तस्कर पकड़ा
चंपावत। ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है खटोली अमोरी मोटर मार्ग पर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 3 किलो 270 ग्राम चरस के साथ एक चरस तस्कर को दबोच लिया चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस टीम ने अमोरी खटोली मोटर मार्ग में चेकिंग के दौरान चंपावत के पचनई ग्राम निवासी संजय सिंह मेहरा के कब्जे से कुल 3 किलो 270 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह चरस उसने घर में तैयार करी और चरस को खटीमा, पीलीभीत, बरेली जैसे मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने को ले जा रहा था, अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा जेल भेजा जा रहा है अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है इस गिरफ्तारी और बरामदगी को बखूबी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से 5000 रुपय का इनाम दिया गया।
पुलिस अधीक्षक पींचा ने बताया कि चंपावत पुलिस ने इस वर्ष अभी तक 22किलो से ज्यादा चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है तथा कई तस्करों को जेल भेजा जा चुका है पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत एक और जहां चरस तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तो वही दूसरी ओर चरस बनाने में उपयोग होने वाली भांग की खेती को भी बड़ी मात्रा में नष्ट किया जा रहा है ज्ञात हो की चंपावत में इस एक हफ्ते मैं ही पुलिस को दो बड़े चरस तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है इसी हफ्ते पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को 4 किलो से ज्यादा चरस के साथ पकड़ा था।
रिपोर्ट – विनोद पाल