Connect with us

उत्तराखण्ड

कोटद्वार में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, चालक गंभीर, दो की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे थम नहीं रहें है। बीते देर रात सतपुली- दुधारखाल- रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटनाग्रस्त वाहन रिखणीखाल उपतहसील के तहसीलदार का है।जानकारी के अनुसार बीती रात रिखणीखाल तहसील में तैनात चालक कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबढ़ निवासी सतपाल उर्फ कोमल पुत्र दलवीर सिंह वाहन को लेकर दुधारखाल से कोटद्वार की तरफ आने के लिए निकला। वाहन में पीआरडी जवान मनवर सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी डोबरिया तहसील रिखणीखाल और जसबीर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी बगर तहसील रिखणीखाल उम्र 36 वर्ष भी सवार थे।जसवीर की रिखणीखाल में दुकान है। रिखणीखाल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे ग्राम सिरवाना के समीप के समीप अचानक वहां गहरी खाई में जा गिरा।सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुर्घटना में जसवीर और मनवर की मौके पर ही मौत हो गई, और चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कोटद्वार भेजा गया है।बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का कारण ब्लाइंड मोड एवं संकरी सड़क होना नजर आ रहा है। बताया कि बारिश के कारण सड़क पर गहरा कोहरा भी दुर्घटना का कारण हो सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, पर्वतीय इलाकों में बढ़ेगी ठंड

More in उत्तराखण्ड

Trending News