Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौके पर मौत

नैनीताल में गेठिया से नैनीताल को जोड़ने वाले आलूखेत लिंक मार्ग पर एक नैनो कार अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड कर्नल 70 वर्षीय किरण कुमार डंगवाल और उनके साथ 32 वर्षीय सूरज कुमार कार से नैनीताल आ रहे थे। आलूखेत पहुंचने पर उन्हें रास्ते में निर्माण कार्य होने की जानकारी मिली और जब उन्होंने कार को बैक किया तो यह अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे गिर गई।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने रिटायर्ड कर्नल को मृत घोषित कर दिया। सूरज कुमार का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  देश के लिए जीने वालों का सपना - NDA की राह Indian Defence Academy से!

More in उत्तराखण्ड

Trending News