Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

मसूरी में पार्क करने के दौरान खाई में गिरी कार,मौत

मीनाक्षी

मसूरी में धनोल्टी में बुधवार देर रात एक रेस्टोरेंट के बगल में गाड़ी पार्क करने के दौरान एक स्कॉर्पियो बैरिकेटिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई। मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में सवार होकर पांच लोग धनोल्टी जा रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियो कैसेल रेस्टोरेंट पर रूकी। कार को पार्क करते हुए अंधेरे में आगे जगह का अंदाजा नहीं हुआ और कार नीचे गिर गई।

हादसे में कार सवार कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल निवासी हरपाल सिंह (46) पुत्र स्व. तेज सिंह पंवार, दिलीप सिंह पंवार (48) पुत्र स्व. भगवान सिंह पंवार की मौत हो गई। जबकि दीवान सिंह पंवार (54) पुत्र अव्वल सिंह पंवार निवासी कंडीसौड़ विकोल, टिहरी गढ़वाल व विजय लाल (40) स्व. संतू लाल निवासी धरासू उत्तरकाशी और वीरेंद्र सिंह (36) पुुत्र शूरवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Bigg Boss 19 Winner : गौरव खन्ना ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की, इतनी मिली प्राइज मनी

More in Uncategorized

Trending News