Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत

रुद्रप्रयाग। पांच सौ मीटर गहरी खाई में कार के गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रुद्रप्रयाग जिले के खांकरा नौगांव के पास की है। शवों को बमुश्किल खाई से निकाला गया। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक रुद्रप्रयाग जिले के अमसारी गांव के रहने वाले हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खांकरा नौगांव के पास शाम साढ़े पांच बजे एक कार के खाई में गिरने की सूचना पुलिस को मिली, एसडीआरएफ व दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए गया। लेकिन कार इतनी गहरी खाई में जा गिरी थी कि उस तक पहुंचना भी कठिन था। जैसे तैसे राहत दल नीचे उतर कर कार तक पहुंचा। टीम को वहां पर तीन शव भी पड़े मिले। कार संख्या यूके 13—8841 के परखच्चे उड़ चुके थे। जैसे तैसे शवों को सड़क तक लाया गया।मारे गए लोगों की शिनाख्त अमसारी निवासी 25 वर्षीय सूरज, 16 वर्षीय लक्की और 18 वर्षीय अंकित के रूप में की गई है। तीनों मृतक एक ही गांव के थे।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद मची तबाही, चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए रोकी गई

More in उत्तराखण्ड

Trending News