Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

सोशल मीडिया पर फैलाई CM बदलने की झूठी खबर, 3 फेसबुक पेजों के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज

cm dhami angry photo

उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। देहरादून पुलिस ने 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

देहरादून पुलिस ने इन दिनों से पेज संचालकों के खिलाफ लिया एक्शन

बता दें पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून सिद्धार्थ अग्रवाल की ओर से दी गई शिकायत पर की गई। जांच में सामने आया कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” से मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी झूठी और भ्रामक पोस्ट प्रसारित की थी। पुलिस ने पेज संचालकों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अफवाहों से सरकारी कामकाज हो रहे प्रभावित

गौरतलब है कि इन दिनों बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे कठिन हालात में मुख्यमंत्री बदलने जैसी अफवाहें न केवल राहत और बचाव कार्यों को बाधित कर रही थी, बल्कि सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करती हैं।

झूठी सूचना फैलाने वालों को पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर झूठी और अपुष्ट सूचना फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और बिना पुष्टि किए कोई जानकारी साझा न करें। पुलिस ने कहा कि प्रदेश में सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जा रही है और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

More in Uncategorized

Trending News