कुमाऊँ
संदिग्ध बना नवविवाहिता की मौत का मामला
रुद्रपुर। बीते दिनों शहर के शांति विहार कालोनी निवासी एक नवविवाहिता का शव दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिला था। मामले में मृतका के परिजनों के साथ ही पुलिस भी प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही थी, किंतु मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला हत्या का बन गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत दम घुटने से हुई है। इसके बाद माना जा रहा है कि मृतका को पहले मारने के बाद फंदे पर लटकाया गया होगा। इसके बाद मृतका के भाई ने अपने जीजा पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी मृतका के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विदित हो कि मृतका का तीन-चार माह पूर्व ही विवाह हुआ था। शनिवार दोपहर मूलरूप से मुरलीवाला फार्म, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर निवासी प्रीति कौर पत्नी संदीप सिंह उर्फ गोल्डी का शव घर में दुपट्टे के फंदे पर लटका हुआ मिला था। आज इस मामले में मृतका के बाजपुर, बन्नाखेड़़ा निवासी भाई परमजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने अपने जीजा संदीप सिंह पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है।