Connect with us

उत्तराखण्ड

भूमि विवाद का मामला,क्रेता के साथ हुई मारपीट देखिए

अल्मोड़ा में भूमि विवाद का अजीब मामला सामने आया है जहाँ एक भूमि क्रेता को ग्राम के कुछ दबंगो द्वारा उसके द्वारा क्रय की गई जमीन पर नापजोख करने से रोक दिया, इसके साथ ही जमीन क्रेता के साथ 15 से 20 स्थानीय लोगो द्वारा मारपीट की गई है। इतना ही नही भूमि विक्रेता महिला को भी दबंगियो ने नही छोड़ा और ज़मीन उन्हींको बेचने की धमकी दे डाली।

आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान है और पहले भी क्षेत्र में भूमि कब्जाने में उसका बड़ा योगदान होना बताया जा रहा है। आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व में कुमाऊं मंडल विकास निगम की भूमि में अवैध कब्जाकर अपने रिसोर्ट के लिए रोड डाली थी, इसके अलावा क्षेत्रीय लोगो द्वारा उन पर आये दिन लोगो को धमकाने के आरोप लगाये है। इस प्रकरण ने एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों मे महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किए है वही दूसरी तर्क भूमाफिया को पहाड़ में ज़्यादा सक्रिय होने दर्शाया गया है।

जानकारी के अनुसार डीनापानी निवासी अजय शाह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि ग्राम मटेना में उसने भूमि खरीदी। बीते एक अक्टूबर को राजस्व उप निरीक्षक ने क्रय किए खेत पर सर्वे के लिए बुलवाया। जिस पर पहले से मौके पर मौजूद धन सिंह निवासी गधौली ने अजय पर हमला कर दिया। गांव में जमीन कैसे खरीदी जैसे तर्क देकर गाली-गलौच शुरू कर दी। इस दौरान शिकायतकर्ता को बुरी तरह पीट दिया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया। वहीं आरोप है कि धन सिंह अजय से यह भूमि कम दाम में उसे बेचने का दबाव बना रहा था। वहीं क्रय की गई भूमि से एंगिल भी तोड़ खेत पर जबरन अपना हक बता रहा है। विक्रेता मोहनी मेहरा और अमित मेहरा को भी जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौच किया। पीड़ित ने जिला अस्पताल पहुंच अपना उपचार करवाया। इधर दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच-

यह भी पढ़ें -  मुख्य आरक्षी संदीप वर्मा की ऐच्छिक सेवानिवृत्त विदाई समारोह।

इस मामले मे पीड़ित पक्ष अजय शाह की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक इस प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News