Connect with us

उत्तराखण्ड

आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल का मामला : प्रवर समिति आज विस अध्यक्ष को सौंपेगी ड्राफ्ट

विधानसभा प्रवर समिति राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का ड्राफ्ट आज यानी गुरुवार को विशानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपेगी। इसके बाद ही सरकार आरक्षण बिल पास कराने के लिए सत्र आहूत कर सकती है।


प्रवर समिति आज विस अध्यक्ष को सौंपेगी ड्राफ्ट
राज्य स्थापना दिवस के दिन आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल को मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद धामी सरकार आज ही इसकी घोषणा भी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण ड्राफ्ट में राज्य आंदोलनकारियों के हित में है।

राज्य आंदोलनकारियों के हित में फैसला आने की उम्मीद


प्रवर समिति के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि तीन नवंबर को प्रवर समिति की अंतिम बैठक में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण ड्राफ्ट पर निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों के सुझाव को शामिल करते हुए ड्राफ्ट को तैयार किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बहुचर्चित रेलवे प्रकरण मामले में सुनवाई अगली तारीख तक के लिए स्थगित

More in उत्तराखण्ड

Trending News