Uncategorized
काशीपुर में स्पा सेंटर के मालिक समेत दो पर केस
काशीपुर। पुलिस ने रुद्रपुर की 19 साल की युवती के बयान के आधार पर स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रविवार दोपहर बाद कुछ हिंदूवादी नेताओं ने पुलिस के साथ प्रिया मॉल स्थित कूल स्पा में छापा मारकर 7 युवतियों को छुड़वाया था। इन्हीं युवतियों में से रुद्रपुर की रहने वाली 19 साल की युवती ने बताया कि वह बहुत गरीब है। उसके पापा उन्हें छोड़कर चले गये हैं। उसे नौकरी की तलाश थी। उसकी एक दोस्त ने उसे काशीपुर के स्पा सेंटर में जॉब के लिए अयान उर्फ आशु का मोबाईल नंबर दिया था। अयान से उसकी बात हुई तो उसने उसे प्रिया मॉल स्थित स्पा सेंटर में जॉब के लिए बुलाया। अयान के कहने पर बीती 24 अप्रैल को वह काशीपुर आई। अयान उसे काशीपुर में ही एक मकान में ले गया, वहां पहले से ही 6 युवतियां मौजूद थीं। अयान उसे भी वहां छोड़कर गेट बाहर से बंद कर ताला लगा कर चला गया। युवती के मुताबिक अयान उन्हें रोज अपनी गाड़ी से प्रिया माल स्थित कूल स्पा सेंटर में लाता था और वहां पर बोलता था कि तुम्हें अच्छी सैलरी दूंगा। एक-दो दिन में बाहर से अच्छे ग्राहक आने वाले है और हमें अपनी गाड़ी से ही फ्लैट में शाम को छोड़कर आता था और बाहर से गेट में ताला लगा देता था। बकौल युवती, रविवार यानि 27 अप्रैल की सुबह 11 बजे भी अयान उन सभी लड़कियों को काम करने के बहाने से अपनी गाडी से कूल स्पा सेंटर, प्रिया माल लाया और सभी लडकियों से बोला कि आज बाहर से अच्छी पार्टी आ रही है, तुम्हें उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने हैं और उन्हें खुश करना है, तुम्हे इस काम के अच्छे पैसे मिलेंगे। जब सभी लड़कियों ने मना कर दिया तो उसने अपने फोन से स्पा सेंटर के मालिक खलील को फोन करके बताया कि ये लडकियां तो मना कर रही हैं, तो खलील ने भी उन्हें फोन में बोला कि अच्छे पैसे मिलेंगे, पार्टी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाकर उनको खुश करो। युवती ने बताया कि उन्होंने मना कर दिया तो खलील और अयान उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देने लगे और काम न करने पर जान से मारने की धमकियां भी दीं। उन्होंने उनके फोन भी अपने पास रख लिए थे और स्पा सेंटर भी लॉक कर दिया था। उन्हें स्पा सेन्टर से बाहर नहीं जाने दिया। इसके बाद दिन के लगभग दो-ढाई बजे प्रिया मॉल में स्पा सेन्टर के बाहर पब्लिक आ गयी और जबरन स्पा सेंटर का गेट खुलवाया, जिस कारण वे बाल-बाल बच गये। अगर पब्लिक समय से नहीं आती तो उनके साथ बहुत गलत हो जाता। उन्होंने उक्त अयान और खलील के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग पुलिस से की। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अयान और खलील के खिलाफ बीएनएस की धारा 127, 143, 351(2) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

