Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

हल्द्वानी में गर्भवती किशोरी की शादी करने पर बाल विवाह में माता-पिता और आशिक पर केस दर्ज

हल्द्वानी। हल्द्वानी में किशोरी की शादी करने एवं उसके गर्भवती होने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शहर की एक किशोरी के साथ बाल विवाह का मामला सामने आया है। जिसमें किशोरी के मां-बाप पर भी पुलिस ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 का मुकदमा पंजीकृत किया है। जबकि शादी करने वाले युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। किशोरी चार माह की गर्भवती भी है। पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक युवक का वहीं की एक 16 वर्षीय किशोरी
के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। जिससे किशोरी गर्भवती हो गई। आरोप है कि किशोरी के घर में इस बात का पता चलने पर उन्होंने 20 वर्षीय युवक से उसकी शादी करा दी। इसके बाद युवक की मां ने पुलिस को किशोरी के मां-बाप के विरुद्ध तहरीर देकर जबरदस्ती शादी का आरोप लगाया। इसकी जांच अपर उप निरीक्षक हेमंत प्रसाद को सौंपी गई। एएसआइ ने जांच की तो
किशोरी की उम्र 16 वर्ष नौ माह की निकली। साथ ही वह चार माह की गर्भवती भी पाई गई। इस पर एएसआइ हेमंत की तहरीर पर किशोरी के मां-बाप के विरुद्ध बाल विवाह का मुकदमा दर्ज कराया गया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध पाक्सो एक्ट में व किशोरी के मां-बाप पर बाल विवाह करने का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। युवक पुलिस की हिरासत में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  President Visit: नैनीताल में 3 और 4 नवंबर को बदलेगा ट्रैफिक प्लान, जानिए किन रास्तों पर रहेगी वाहनों पर रोक

More in Uncategorized

Trending News