उत्तराखण्ड
शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सीईओ का नाम भी शामिल
पौड़ी। तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व अशासकीय विद्यालयों के पटल सहायक पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि वर्ष 2018 में अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों में पैसों का लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया वॉयरल हुआ था जिसमे संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पैसे लेते नजर आ रहे थे।सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते यह मामला तब काफी चर्चित रहा था।शासन ने साल 2018 में पौड़ी के तत्कालीन सीईओ, डीईओ एवं एक पटल सहायक पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
सचिव उत्तराखंड शासन रविनाथ रमन ने पुलिस महानिदेशक को जनपद पौड़ी के तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरेराम यादव एवं अशासकीय विद्यालयों के पटल सहायक दिनेश गैरोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया है।
सचिव रविनाथ रमन के आदेश के अनुसार तीनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने को गया है। शासन के आदेशों के अनुसार एसएसपी श्वेता चौबे ने एसएचओ पौड़ी को मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने बताया कि शासन के निर्देश व राज्य सतर्कता समिति की संस्तुति पर तत्कालीन सीईओ मदन सिंह रावत, डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव व पटल सहायक दिनेश गैरोला पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जल्द मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले की जांच शुरु की जाएगी।