Connect with us

Uncategorized

पड़ोसी पर मारपीट कर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप,मुकदमा दर्ज

मीनाक्षी

किच्छा। भाई बहन के साथ मारपीट कर उनकी झोपड़ी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने पड़ोसी पर केस दर्ज किया है। सपना पली सतपाल निवासी बंदिया भट्टा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 17 दिसंबर रात्रि करीब 10 बजे उनका पड़ोसी जसवीर पुत्र सोमपाल कोली नशे की हालत में उनके घर में घुसकर जबरन उसके सोते हुये भाई सोलन पुत्र धीरन को उठाकर अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। विरोध करने पर जसवीर ने सोलन के साथ मारपीट की और डन्डे से हमला कर दिया। जिससे सोलन को काफी चोटे लगी। आरोप है कि जब सपना ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तब उसने सपना के साथ भी मारपीट की।सपना ने इस मामले की शिकायत जसवीर के भाई आनन्द और नन्हें से की। इस पर वह भी भड़क गए और उन्होंने सपना के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि बीती 18 दिसम्बर सुबह 4 बजे बौखलाए जसवीर ने सपना के घर मे आग लगा दी। घर मे सो रहे सदस्य किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन झोपड़ी के साथ उसके अंदर खड़ी बाइक, एक नई साईकिल बच्चे वाली, एक बकरी का बच्चा, बॉक्स, दो मोबाईल फोन, बक्शे, नये, पुराने, समस्त कपड़े, जेवर, आटा, गेहूँ, चावल, समस्त राशन और 60 हजार रुपये नगदी जलकर राख हो गयी। सपना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जसवीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  10 लीटर कच्ची शराब के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News