Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

देहरादून में मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से युवती को शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया है कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से संपर्क में आए युवक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और फिर उससे शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवक ने अपने वादे से मुकरते हुए शादी करने से साफ इनकार कर दिया। मामला कोर्ट पहुंचने के बाद न्यायालय के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली पीड़िता जयपुर में एक निजी कंपनी में काम करती है। युवती के पिता और भाई का देहांत हो चुका है, जबकि मां ग्वालियर में एक स्कूल में नौकरी करती हैं। तकरीबन दो साल पहले युवती की मां ने उसकी शादी के लिए एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी, जिसके बाद उसका संपर्क देहरादून के बिंदाल रोड निवासी दीपांकर बक्शी नामक युवक से हुआ। दीपांकर ने खुद को एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत इंजीनियर बताया और सालाना पैकेज 50 लाख रुपये बताया।

पीड़िता के अनुसार, दीपांकर ने पहले मोबाइल पर बातचीत शुरू की और जल्द ही विश्वास में लेकर उसे शादी का आश्वासन दिया। इसी भरोसे के चलते युवती कई बार देहरादून और मसूरी आई, जहां दीपांकर ने अलग-अलग होटलों में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी युवती ने आपत्ति जताई, युवक ने जल्द शादी करने का वादा कर उसे बहला दिया। लेकिन नवंबर 2024 के बाद से युवक ने दूरी बनानी शुरू कर दी और अंततः शादी करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी यहां ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

पीड़िता का आरोप है कि जब उसने नगर कोतवाली में शिकायत की तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी, जहां से मिले निर्देशों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी दीपांकर बक्शी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News