उत्तराखण्ड
इस जिले में आ रहे हैं डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले, स्वास्थ्य विभाग की है नजर
उधम सिंह नगर जिले से कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़कर राज्य के किसी भी जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि राज्य में सिर्फ ऊधमसिंह नगर में ही 2 लोगों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है, इसके अलावा राज्य में कहीं पर भी डेल्टा का कोई नहीं केस नही पाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार उन इलाकों का परीक्षण भी कर रहा है, जहां पर डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सीएमओ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, कुछ जिलों से इस तरह की खबरें आई हैं कि वहां डेल्टा प्लस का सब वेरिएंट यामने आया है। लेकिन, अब जिस तरह से स्वास्थ्य महानिदेशक का बयान सामने आया है। उससे स्थिति साफ हो गई है कि राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला केवल ऊधमसिंह नगर जिले में मिला है।