कुमाऊँ
फिर आने लगे गैस सिलेंडरों में घटतोली के मामले
पहाड़ों में गैस सिलेंडर घटतोली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, अल्मोड़ा क्षेत्र के रोण गांव में गैस सिलेंडर बांटे जा रहे थे इसी दौरान ग्रामीण उपभोक्ताओं को सिलेंडर में गैस कम होने का शक होने लगा उन्होंने जब गैस तोल करवाई तो सिलेंडर में डेड़ से दो किलो गैस कम मिली, जिसे गैस सिलेंडर बांट रहे व्यक्ति ने भी स्वीकारा।
अल्मोड़ा के रोण डाल गांव में ग्रामीणों ने जब गैस की आयी और गैस देने को तो उस समय उनको तोला गया हर सिलेंडर में 2 किलो गैस कम पाई गई और जब ग्रमीणों ने कर्मचारियों से पूछा तो उनका कहना है कि हम अभी दूसरी गाड़ी से आपको नई गैस देंगे तो ग्रामीणों ने ये वीडियो बनाई है और सरकार से न्याय की मांग की है।
दीपक मेहता