Connect with us

Uncategorized

नंदप्रयाग में मलबे की चपेट में आने से मवेशियों की मौत, घर क्षतिग्रस्त

चमोली में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. नंदप्रयाग के थिरपाक गांव में बहने वाले बरसाती नाले के चलते कई मवेशियों की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.बता दें नाले का पानी और मलबा कई घरों के अंदर तक घुस गया. घरों के पास बनी सुरक्षा दीवार तक टूट गई. देर रात हुई अतिवृष्टि में 1 से 2 शौचालय के बहने की खबर भी सामने आ रही है. वहीं 2 गोशाला भी इसकी चपेट में आ गई. जिसमें रह रहे 1 बैल और 2 बकरी की मौत की खबर है. बताया जा रहा है मलबा पूरे खेतों में भी भर गया है. जिसके चलते फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.गोपेश्वर-मंडल-चोपता मार्ग बैरागना के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण अवरुद्ध है. इसके अलावा क्षेत्रपाल के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग और नन्दप्रयाग के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग यातायात के लिए सुचारु हो गया है. वहीं अपर चमोली के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए भारी बोल्डरों को हटाने का कार्य जारी है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- जनता से किये वादों करेंगे पूरा

More in Uncategorized

Trending News