उत्तराखण्ड
यहां चाय की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा ,जेसीबी से की ये कार्रवाई
उधमसिंह नगर। नशे के कारोबार को लेकर एक बड़ी खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यहां के केलाखेड़ा थाना पुलिस ने चाय की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे। एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेसीबी मशीन की मदद से उसकी दुकान को ढहा दिया।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशे व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन में थाना केलाखेडा पुलिस द्वारा गश्त के दौरान अफसर खाँ पुत्र अख्तर खां निवासी रत्ननामढैय्या थाना केलाखेडा को बिस्मिल्ला ढाबे से आगे चाय व कोल्ड ड्रिंक की दुकान के सामने सड़क किनारे 205 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अफसर खां द्वारा अवैध कार्य जिस चाय व कोल्डड्रिंक की आड में किया जा रहा था उसका निर्माण अवैध पाया गया। पुलिस ने मौके पर एनएचएआई के कर्मचारियों को आज को बुलवाकर उक्त अवैध निर्माण को तुडवाया गया।
सीओ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ बेच रहे व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार इस तरह की कार्यवाही की जाती रहेगी। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर, ललित मोहन रावल थानाध्यक्ष केलाखेडा, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अधिकारी, कानि0 इरशाद उल्ला शामिल थे।