उत्तराखण्ड
जश्न व जोश के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव,स्वतंत्रता दिवस
हल्द्वानी। कुमाऊं भर में आजादी का अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी जगह जश्न व जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जगह-जगह जहां झंडारोहण हुआ, वहीं तिरंगा यात्राएं निकाली गई। लोगों ने रैली के माध्यम से पूरे जोश उत्साह के साथ आजादी पर्व, 75 वर्ष पूर्ण होने पर तिरंगा लहराते हुए रोड शो किये और यात्रा निकाली।एसबीआई लाइफ के कर्मचारियों,अधिकारियों ने भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया।
हल्द्वानी में प्रातः विभिन्न संगठनों संस्थाओं एवं विभागों द्वारा समयानुसार झंडारोहण किया गया और इसके साथ ही सड़कों पर अनेक संस्थाओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने अलग-अलग तिरंगा यात्रा रैलियां निकाली। इस दौरान कुमाऊं ज्वेलर्स के संस्थापक, अध्यक्ष राम शरण वर्मा के नेतृत्व में भोटिया पड़ाव से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए पटेल चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऐसे ही देश भक्ति गीतों के साथ यस इवेंट द्वारा शहीद पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इधर सारथी फाउंडेशन समित ने जज फार्म छोटी मुखानी में संस्था के सदस्यों के साथ झंडारोहण किया। इस अवसर पर श्रीमती सुमित्रा प्रसाद ने देश की आजादी में अपना जीवन समर्पण करने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं देश की सभी सशस्त्र सेनाओं के जवानों को याद किया। आजादी के लिए उनको सादर नमन किया। साथ ही सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी एवं मिष्ठान वितरण कर भारत माता जय के नारे लगाए। कार्यक्रम में नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,जाकिर हुसैन,आनंद आर्य,दीप्ति चुफाल,नीलू नेगी,प्रेमलता पाठक,रश्मि पांडे, सुषमा सिंह,कुसुम जायसवाल,केतन जायसवाल,मनीष पंत,कंचन कश्यप,गोविंद कश्यप,संतोष गौड़ आदि कई शामिल रहे।
कुमाऊं मंडल के जनपद चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा उधम सिंह नगर में जगह जगह आजादी का अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर में एवं सभी कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस इस मौके पर जहां स्कूली बच्चों ने तिरंगा प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाई तो वही टनकपुर के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस को मनाया।
इस मोके पर टनकपुर स्तिथ गाँधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इसी मोके पर नगर पालिका परिषद टनकपुर की और से शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही मीडिया क्षेत्र में अपने सराहनीय भूमिका निभाने वाले.पर्वत प्रेरणा न्यूज़ के चम्पावत संवाददाता प्रभारी विनोद पाल एवं अन्य पत्रकारों को शॉल उड़ाकर सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
















