Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नैनीताल बैंक के शताब्दी समारोह अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय ने जीता विजेता टीम का खिताब

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक की स्थापना के शताब्दी वर्ष समारोह अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की संख्या में बैंक ने वेंडी क्रिकेट अकादमी क्रिकेट मैदान गौलापार में अंतर कार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बैंक के देहरादून, दिल्ली एवं हल्द्वानी स्थित तीनों क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत शाखाओं एवं प्रधान कार्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का उदघाटन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत के द्वारा किया गया। खेल आरम्भ होने से पहले बैंक के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रंगीन गुब्बारों का गुच्छ बैंक कर्मीयों द्वारा श्री पंत के नेतृत्व में हवा में प्रवाहित किया गया। कार्यक्रम में बैंक की अनेक शाखाओं, क्षेत्रीय कार्यालयों तथा प्रधान कार्यालय में कार्यरत अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वयोवृद्ध सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

इस अवसर पर श्री पंत ने बताया कि नैनीताल बैंक की स्थापना 31 जुलाई 1922 को भारत रत्न स्वर्गीय पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं उनके सहयोगियों द्वारा तत्कालीन अविभाजित उत्तर प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में सामान्य जनमानस को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। श्री पंत ने बताया कि 100वें वर्ष में बैंक उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर चलते हुए आज उत्तर भारत का एक प्रमुख वाणिज्यिक बैंक बनकर पांच राज्यों में 3 क्षेत्रीय कार्यालयों चार ऋण प्रसंस्करण केंद्रों तथा 163 शाखाओं के माध्यम से इस विस्तृत कार्य क्षेत्र में सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

उन्होंने कहा बैंक का व्यवसाय निरंतर प्रगति कर रहा है।बैंक अगले 2 वर्ष में व्यवसाय के स्तर को 15000 करोड़ करने के लक्ष्य से काम कर रहा है। शताब्दी वर्ष में बैंक अनेक कारपोरेट सामाजिक दायित्व संबंधी क्रियाकलापों को भी आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्थापति समारोह की श्रृंखला में आगे भी वर्षभर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बैंक के देहरादून कार्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम का खिताब जीता। कार्यक्रम में एक्साइड लाइफ तथा फ्यूचर जनरल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, प्रतियोगिता में बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण अग्रवाल, तीनों क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रमुख अमर सिंह, उमेश चंद्र रुवाली,अजय सेठ तथा अनेक शाखाओं से पहुंचे हुए खिलाड़ियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर संजय लाल साह, रमन गुप्ता, बालकृष्ण जोशी, पीडी भट्ट, राहुल प्रधान, दीप उप्रेती, डीके मलकानी, अतुल शर्मा, योगेश शर्मा, सनी मेहरा सहित अनेक बैंक कर्मी तथा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। क्रिकेट प्रतियोगिता के इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News